Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। 19 वर्षीय युवक की पानी में गिरने से मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र के चारणवाला ब्रांच आरडी 25 नहर पर 9 अक्टूबर की शाम की है। इस सम्बंध में मृतक के रिश्तेदार रामेश्वरलाल ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसका भतीजा हनुमान जो कि गश्त के दौरान नहर के किनारे से जा रहा था। इसी दौरान अचानक से उसका पैर फिसल गया और नहर में गिर जाने से उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





