Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर जिले में लगातार सुसाइड की खबरों में बढ़ोतरी हो रही है। जिसको लेकर हर कोई चिंतित है कि शांत शहर को आखिर किसकी नजर लग गयी है कि नवयुवा आए दिन अपनी जीवनलीला को समाप्त कर रहे है। ऐसी ही खबर जेएनवीसी पुलिस थाना क्षेत्र के अंबेड़कर कॉलोनी से सामने आयी है। इस सम्बंध में मृतक के छोटे भाई पवन कुमार नायक ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि 5 अगस्त को में अपने मकान के ऊपर बने हुए कमरे में गया तो कमरे का गेट अंदर से बंद था।
कई बार खोलने के आवाज लगाई और खटखटकाया तो भी कोई हरकत नहीं हुई। जिसके बाद उसने गेट को तोड़ दिया और अंदर घुसा तो 21 वर्षीय बड़ा भाई भवानी शंकर फांसी के फंदे पर पंखे से लटका हुआ मिला। जिसे नीचे उतारा तो उसकी धड़कन चल रही थी। तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।