Bihar Election Update राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। बिहार चुनाव पूरी तरीके से परवान चढ़ चुका है। लगातार पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए वोट मांग रही है। हर कोई अपने मुद्दें ओर दावों से वोटर को अपनी और रिझाने में जुटा है। वहीं दूसरी और अब बिहार चुनाव से हिंसा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आयी है।


जहां पर आरजेड़ी के नेता की हत्या कर दी गयी है। इसको लेकर भी अब एक-दूसरे पर आरोपों की बौछार की जा रही है। घटना मोकामा में गुरुवार (30 अक्टूबर) की है। जहां पर जनसुराज के कैंडिडेट पीयूष प्रियदर्शी के काफिले पर हमला हुआ है। इसमें उनके काफिले में शामिल एक राजद नेता दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। दुलारचंद यादव जनसुराज कैंडिडेट पीयूष प्रियदर्शी के साथ चुनाव प्रचार में शामिल थे।
जनसुराज के नेताओं के अनुसार हमारे कैंडिडेट का काफिला जेडीयू के प्रत्याशी अनंत सिंह की गाड़ी के पीछे था। अचानक से अनंत सिंह के समर्थक गाडिय़ों से निकले और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना घोसवारी की है। इस घटना के बाद बाहुबली अनंत सिंह ने कहा, हमारी गाडिय़ों में भी तोडफ़ोड़ की गई। ये सारा खेल सूरजभान का है। दुलारचंद को उसने अपने यहां रखा था। वो उसी के साथ रहता था। जनसुराज ने बताया है, दुलार चंद यादव ने कभी जनसुराज की सदस्यता नहीं ली है। वे मोकामा में हमारे कैंडिडेट को सपोर्ट कर रहे थे।






