राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन लेने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आयी है। प्रदेश की सरकार ने पेंशन लेने वालो लाभार्थियों के सत्यापन की तारीख को लेकर घोषणा की है। विधानसभा में विधायक राधेश्याम बैरवा द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी पात्र लाभार्थी पेंशन से वंचित न रहे।
इसके लिए सत्यापन की अंतिम तिथि 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है।बताते चलें कि सरकार द्वारा चलाई जा रही वृद्धजन पेंशन, एकल नारी पेंशन, विशिष्ट योग्यजन पेंशन, कृषक वृद्धजन पेंशन जैसी योजनाओं के तहत राज्य में कुल 91 लाख लोग पेंशन का लाभ ले रहे हैं। लगभग 14 लाख लाभार्थियों का सत्यापन अभी भी बाकी है।
नियमों के अनुसार, हर साल नवंबर में सभी लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाता है। इस बार सत्यापन प्रक्रिया 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है ताकि अधिक से अधिक लाभार्थी सत्यापन करा सकें और उनकी पेंशन बाधित न हो।
Leave a Comment