HTML tutorial


]

सोशल मीडिया का ये प्लेटफॉर्म हुआ डाउन,यूजर परेशान




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। डिजीटल होती दुनिया में सोशल मीडिया अकाउंट बेहद अहम बन गया है। हर व्यक्ति किसी ना किसी प्लेटफॉर्म के माध्यम से सोशल मीडिया से जुड़ा है। ऐसे में अगर अकाउंट एरर या फिर रिलोड़ आए तो परेशान हो जाती है। सोमवार को सोशल मीडिया का बड़ा प्लेटफॉर्म लगातार डाउन हो रहा है। सोमवार को एक्स (पहले ट्विटर) दो बार डाउन हो चुका है। पहली बार ये दोपहर में करीब 3 बजे के आस पास डाउन हुआ था। वहीं अब दूसरी बार ये शाम में करीब 7.20 बजे डाउन हुआ है। आउटेज मॉनिटरिंग वेबसाइट के अनुसार, भारत से लगभग 2,000, अमेरिका से 18,000, और यूके से 10,000 से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं। एलन मस्क के इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने अब तक इस ग्लोबल आउटेज पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लगातार यूजर को एरर या फिर रिलोड़ जैसा ऑप्शन दिखाई दे रहा है। जिसके चलते यूजर परेशान हो रहे हैं।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!