Rajasthan News
राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। प्रदेश की सियासत से बड़ी खबर सामने आयी है। जहां पर भाजपा के विधायक ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। मामला प्रदेश के बारां से जुड़ा है। जहां पर अंता से भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा ने आज ट्रायल कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। उन्हें 20 साल पुराने केस में 7 मई को 3 साल की सजा सुनाई गई थी। बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने 7 मई को कंवरलाल की विशेष अनुमति याचिका को खारिज कर दिया था।
उन्हें दो सप्ताह में ट्रायल कोर्ट के सामने सरेंडर करने के आदेश दिए थे। सुप्रीम कोर्ट ने राहत नहीं मिलने के बाद ट्रायल कोर्ट ने 9 मई को गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। बता दे कि 3 फरवरी 2005 को झालावाड़ के मनोहर थाने से दो किमी दूर दांगीपुरा-राजगढ़ मोड़ पर गांव के लोगों ने खाताखेड़ी के उपसरपंच के चुनाव के संबंध में फिर से मतदान करवाने के लिए रास्ता रोक रखा था।
सूचना पर तत्कालीन एसडीएम रामनिवास मेहता, प्रोबेशनर आईएएस डॉक्टर प्रीतम बी यशवंत और तहसीलदार रामकुमार के साथ मौके पर पहुंचे। वे लोगों को समझा रहे थे। करीब आधे घंटे बाद कंवरलाल अपने कुछ साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। उसने एसडीएम मेहता की कनपटी पर पिस्टल तानकर कहा कि दो मिनट में वोटों की गिनती फिर से कराने की घोषणा नहीं की तो जान से मार दूंगा।