Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर जिले में हर कोई चोरी की घटनाओं से भयभीत सा है। हर रोज घरों में सेंधमारी कर माल पार किया जा रहा है तो मिनटों में वाहनों की चोरी हो रही है। चोरी की वारदाते रोकना प्रशासन के लिए चुनौती बन गयी है। खुलेआम चोर दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम दे रहे है। ऐसी ही खबर नयाशहर थाना क्षेत्र से सामने आयी है। जहां पर जस्सुसर गेट के बाहर मालियों के मौहल्ले में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत के घर के आगे से साइकिल चोरी हो गयी।
जानकारी के अनुसार दोपहर के समय में जिला अध्यक्ष के घर के आगे साइकिल खड़ी थी। इसी दौरान एक सख्स आया और साइकिल लेकर चला गया। पुरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी। इस सम्बंध में यशपाल गहलोत ने बताया कि लगातार चोरियां हो रही है। बीते करीब एक सप्ताह में ही करीब 4-5 साइकिल चोरी हो चुकी है। गहलोत ने कहा कि लगातार बीकानेर में चोरी की वारदातों में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में साफ है कि प्रदेश की सरकार कानून व्यवस्था के खोखले दावे कर रही है। जबकि आम आदमी की गाढ़ी कमाई को चोर मिनटों में पार कर ले जा रहे है जो कि सरकार और प्रशासन के दावों की पोल खोलने के लिए काफी है।