HTML tutorial

मूंडसर में बाबा साहब की लगेगी प्रतिमा,पूर्व अध्यक्ष मूंड ने की घोषणा




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेड़कर की जयंती पर बीकानेर सहित देशभर में अनेकानेक कार्यक्रम आयेजित किए गए। इसी कड़ी में मूंडसर गांव में भी बाबा साहबी की 134वीं जयंती मनाई गयी। मूंडसर में डॉक्टर बी आर अंबेडकर भवन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता डॉ भागीरथ मूंड (पूर्व अध्यक्ष डुंगर कॉलेज बीकानेर) ने बाबा साहब की प्रतिमा की लगाने की घोषणा की। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में गांव के सरपंच प्रतिनिधि चतराराम मुंड,जिला परिषद सदस्य मदनलाल मुंड,भाजपा नेता भागीरथ मुंड पूर्व डूंगर कॉलेज अध्यक्ष बीकानेर और रामदेव मूंड पुर्व चेयरमैन कृषि मंडी भी अतिथि के रूप में मौजूद रहें। भीम सेना युवा संगठन मूंडसर के कमेटी के सभी सदस्य भगवान मामराज पडियारअध्यक्ष ब्लॉक नापासर,कृष्ण कुमार लावा वार्ड पंच,ओम प्रकाश,दानाराम जीवनराम,हनुमान गुरुजी,कालूराम लोथिया,ओमप्रकाश टेलर्स राकेश लावा, तनवीर,महेंद्र कुमार,तोलाराम,रेखा राम, मुनीराम,खियाराम आदि मौजूद रहें।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!