राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। तेज रफ्तार कार के साथ हादसा हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना चुरू के तारानगर क्षेत्र की है। जहां पर साहवा रोड़ पर बालाजी गौ सेवा समिति के पास यह हादसा हुआ है। जहां पर
तेज रफ्तार होने से कार का संतुलन बिगड़ गया। कार सड़क से लगभग 200 मीटर दूर तक लुढ़कती रही। इस दौरान वह चार से पांच बार पलटी और अंत में एक खेत में जाकर रुकी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।
इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। हालांकि कार की स्थिति को देखते हुए बड़ा हादसा होने की आशंका जताई जा रही थी। घटना की सूचना मिलते ही तारानगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है और कार ड्राइवर की तलाश जारी है।

Leave a Comment