You are currently viewing सीएम की सुरक्षा में सेंध,सीएम को दिखाया काला झंडा,देखें वीडियो-cm bhajanlal sharma 

सीएम की सुरक्षा में सेंध,सीएम को दिखाया काला झंडा,देखें वीडियो-cm bhajanlal sharma 

cm bhajanlal sharma राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। सीएम भजनलाल की सुरक्षा में सेंध को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। दरअसल सीएम शर्मा शेखावाटी के दौरे पर है। दौरे की शुरुआत सीकर जिले से हुई, जहां सीएम का कई स्थानों पर भव्य स्वागत हुआ। वहीं, दूसरी ओर दौरे के पहले दिन ही सीएम को एक कार्यकर्ता द्वारा काले झंडे दिखाए जाने की घटना ने सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए। कार्यकर्ता एनएसयूआई का बताया जा रहा है।

 

जानकारी के मुताबिक सीकर संभाग को बहाल करने सहित अन्य मांगों को लेकर एनएसयूआई के युवाओं ने शहर में सीएम को काले झंडे दिखाकर विरोध किया। सीएम के काफिले में बेसहारा जानवर भी घुस गए। काफिले के सामने अचानक युवाओं के आने के बाद पुलिस देर रात तक विरोध करने वालों की धरपकड़ में जुटी रही।
वहीं, इस दौरान एक और अप्रत्याशित घटना घटी। अचानक से सीएम के काफिले में एक बेसहारा सांड घुस आया। कुछ देर के लिए सुरक्षा बलों में हलचल मच गई, हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्थिति को तुरंत संभाल लिया। इन दोनों घटनाओं को लेकर प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहा है।