Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पानी में डूबने से व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के धीरदेसर चोटियान में 28 जुलाई की दोपहर की है। इस सम्बंध में धीरदेसर चौटियान निवासी हड़मानराम जाट ने रिपोर्ट दी है।
परिवादी ने बताया कि उसका बड़ा भाई पदमाराम अपने खेत के अंदर पानी की डिग्गी से पानी निकाल रहा था। इसी दौरान उसके भाई का पैर फिसल गया और उसका भाई पानी की डिग्गी में गिर गया। जिसके चलते उसके भाई की मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।