baba kirodi lal meena
राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। बेबाक बयानों और अपनी कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाले बाबा किरोड़ी एक बार फिर सुर्खियों में है। बाबा किरोड़ी के सोशल मीडिया अकाउंट में बदलाव को लेकर इस बार चर्चाओं में है। दरअसल लंबे समय से बाबा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के बायो में से प्रदेश सरकार के मंत्री होने का जिक्र हटा दिया था। जिसके बाद केवल विधायक सवाई माधोपुर ही लिखा हुआ था। आज अचानक बाबा ने अपने बायों में फिर से बदलाव करते हुए केबिनेट मंंत्री राजस्थान सरकार कर दिया है। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे है कि आखिर बाबा अचानक से बदल कैसे गए है। ऐसे में संकेत मिल रहे है कि बाबा और सरकार के बीच में कुछ सहमति बनी है। इसी का परिणाम है कि बीते दिनों जब बाबा बीकानेर आए थे तो उन्होने मंच से कहा था कि मंत्री के नाते उनकी सक्रियता का शुभारंभ हो गया है। हालांकि फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है कि बाबा का मंत्रालय बदला जाएगा या नहीं।
बाबा किरोड़ी के सोशल मीडिया में बदलाव के बाद सियासी हलकों में हलचल-baba kirodi lal meena

Leave a Comment