राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। वाहन चोरी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने करवाई करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से चोरी की बाइक बरामद की गई है। पीलीबंगा पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में यह कार्रवाई की है । पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 7 चोरी की बाइक बरामद की हैं। आरोपी ने सभी बाइक टाउन थाना क्षेत्र, सूरतगढ़ और पीलीबंगा थाना क्षेत्र से चोरी करना बताया है। पुलिस अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है।
पीलीबंगा वार्ड नंबर 6 निवासी भजनलाल ने 17 फरवरी को अपनी बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की। तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने हनुमानगढ़ टाउन के चक 24 केएसपी से रविदास (22) को गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न स्थानों से कुल 7 चोरी की बाइक बरामद की। पुलिस पूछताछ में सभी बाइक टाउन थाना क्षेत्र, सूरतगढ़ और पीलीबंगा थाना क्षेत्र से चोरी करना बताया है। पुलिस अन्य वारदातों के संबंध में आरोपी से पूछताछ कर रही है।
वाहन चोरी के खिलाफ कार्रवाई,सात बाइक के साथ एक गिरफ्तार
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment