राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीते दिनों रेलवे ट्रेक पर क्षत विक्षत हालात में मिले शव के मामले में पुलिस ने राज से पर्दा उठा दिया है। इस सम्बंध में महाजन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक को गिरफ्तार किया है। इस सम्बंध में मृतक के पिता ने शक जताते हुए मामला दर्ज करवाया था। जिसके बाद पुलिस टीम ने जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस टीम को करीब चार किलोमीटर दूरी पर एक बोलेरो खून से सनी हुई मिली।
जिस पर मौके पर जांच एजेंसियों को बुलाया गया और जांच की गयी। जिसके बाद पुलिस टीम ने अन्य पहलुओं पर भी गहनता से जांच की। जांच के दौरान संदिग्धों को चिहिन्त किया गया। जिसके बाद हत्या को आत्महत्या का रूप देने वाले शेरपुरा निवासी नेतराम को दस्तयाब किया गया। जिससे पुछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों के बारे में जांच जारी है। बता दे कि बीते दिनों महाजन क्षेत्र में रेलवे ट्रेक पर रात के समय में क्षत विक्षत हालात में युवक का शव मिला था।
Leave a Comment