Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ईंट की गाड़ी को रूकवाकर मारपीट करने और पैसे छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पुगल पुलिस थाने में अमरपुरा निवासी सांवताराम ने सेठुराम,विकाश विश्नोई,विक्रम दान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना आईजीएनपी पास सड़क पर आरडी 750 की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह ईंट की गाड़ी लेकर आ रहा था। इसी दौरान आरोपियों ने ट्रेक्टर आगे लगाकर उसकी गाड़ी को रोका और लाठियों से उसके साथ मारपीट की। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने इस दौरान उसके पास से 11 हजार रूपए लूटकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
