राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा 12वीं साईंस,आर्ट्स,कामर्स का रिजल्ट जारी किया गया। जिसमें श्री सूरज बाल बाड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सर्वोत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किया। जिसमें कला वर्ग में सिमरन खान 95.60 प्रतिशत प्रिया सोनी 95.60 प्रतिशत, संगीता आचार्य 95.00 प्रतिशत, भावना कुमावत 94.60 प्रतिशत, दर्शिका बिश्नोई 93.40 प्रतिशत, कशिश 91.60 प्रतिशत, सुरेन्द्र 89.60 प्रतिशत, भीष्म आचार्य 89.40 प्रतिशत, लक्की डोंगरिया 89.20 प्रतिशत ने अंक प्राप्त किये।
इसी प्रकार विज्ञान वर्ग में नेहा स्वामी ने 92.60 व अनसुईया तर्ड 89.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। वाणिज्य वर्ग में विनय अग्रवाल 82.40 प्रतिशत, हिमांशु सुथार 81.40 प्रतिशत ने अंक प्राप्त किये। इस सम्बंध में शाला प्रधान ने बताया कि शिक्षकों की मेहनत और विद्यार्थियों के अध्यन की बदौतल इस बार भी शाला का परिणाम 100 प्रतिशत रहा। शाला परिवार ने समस्त विद्यार्थियों व अभिभावकों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।
Leave a Comment