Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पत्नी की दूसरी शादी कर देने और पैसे हड़पने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में व्यक्ति ने बीदासर चुरू के रहने वाले 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 20 मई 2025 से 19 जुलाई 2025 के बीच की है।
इस सम्बंध में परिवादी ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों ने उससे एक लाख रूपए उधार लिए और वापस नहीं दिए। परिवादी ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों ने उसके पास से सोने के आभूषण व जेवरात धोखाधड़ी से ले लिए और उसकी पत्नी की दूसरी जगह पर शादी करवा दी। परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।