Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में गाय के साथ कुकर्म करने को लेकर खबर सामने आयी है। घटना नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। घटना की सूचना के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने एक युवक पर गाय के साथ कुकर्म करने का आरोप लगाते हुए नयाशहर थाने के आगे प्रदर्शन किया।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने थाने पहुंचकर थाने के सामने रोड़ जाम कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला गाय के साथ कुकर्म करने का प्रयास से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि एक शख्स ने गाय के साथ कुकर्म करने का प्रयास किया। जिसे पकड़ लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। आक्रोशित लोगों की मांग है कि आरोपी को मुंडन करवाकर पैदल मार्च करवाया जाए, जबकि पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ परिवाद दिया जाए, उसे हिसाब से कानून कार्रवाई की जाएगी। घटना की सूचना मिलते ही सिओ सिटी श्रवण दास संत,कोतवाली थानाधिकारी जसवीर भी मौके पर पहुंचे है।
इस क्षेत्र में गाय के साथ कुकर्म करने का आरोप,हंगामे के बीच सड़क जाम,देखें वीडियो

Leave a Comment