Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। खातेदारी जमीन को अपनी बताकर फर्जी तरीके से कॉलोनी काटने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में जस्सुसर गेट के अंदर मोहनलाल राठी ने चन्द्रप्रकाश,जयवीर,सरिता,श्रवण देवी,सुषमा देवी,नरेन्द्र प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
घटना चकगर्बी में जुलाई 2024 से लगातार मुकदमा दर्ज करवाने तक की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसकी पत्नी नवलखी देवी की खातेदारी कृषि भूमि मुरब्बा 77/33 के किलो नं. 4,13,18 को अपनी बताकर विनोद विहार नाम से कॉलोनी काट दी तथा भूखंड विक्रय करते हुए अपराधिक कृत्य किया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जंाच शुरू कर दी है।