राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सरकारी अध्यापक को ब्लैकमेल करने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी थाना क्षेत्र से जुड़ी है। इस सम्बंध में पुरानी आबादी थाना इलाका निवासी एक अध्यापक ने पुरानी आबादी थाने में एक महिला व उसके पति के खिलाफ गुरुवार को ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने आज इमरती उर्फ भावना व जालूराम को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी पति-पत्नी ने अध्यापक को अपने घर बुलाकर उसके फोटो-वीडियो बना लिए और फिर झूठा मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देकर 15 लाख रुपए की मांग करने लगे। अध्यापक ने आरोपियों के दबाब में आकर 20000 रुपए आरोपियों को फोन पे भी कर दिए, लेकिन उसके बाद आरोपियों ने 15 लाख रुपए की मांग कर डाली जिस पर अध्यापक ने पुरानी आबादी थाना में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

Leave a Comment