You are currently viewing महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम के लिए इस दिन से कर सकेंगे आवेदन-Rajasthan News

महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम के लिए इस दिन से कर सकेंगे आवेदन-Rajasthan News

Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष मोदी ने इस सम्बंध में आदेश जारी किया है। आदेशों के अनुसार सात मई से आवेदन शुरू होंगे और 17 जून को लॉटरी निकाली जाएगी। सभी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का सेशन एक जुलाई से ही शुरू होगा।

 

माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने बताया कि 6 मई को सभी स्कूल अपने स्तर पर एडमिशन के लिए विज्ञप्ति जारी करेंगे। इसके बाद 7 मई से 15 जून तक आवेदन किया जा सकता है। इन आवेदनों के आधार पर राज्य के सभी स्कूल अपने नोटिस बोर्ड पर ये सूची जारी करेंगे कि किस क्लास में कितने आवेदन प्राप्त हुए हैं और कितनी सीट रिक्त है। 17 जून को लॉटरी के माध्यम से चयनित स्टूडेंट्स की लिस्ट तैयार होगी। वहीं 18 जून को इस लिस्ट को स्कूल के आगे चस्पा किया जाएगा। चयनित स्टूडेंट्स के एडमिशन का काम 19 जून से शुरू हो जाएगा। एक जुलाई से स्कूल में पढ़ाई होगी।