राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बछड़े को पीट-पीटकर मारने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में धीरदेसर चोटियान निवासी ईश्वर सिंह ने कन्हैयाल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना धीरदेसर चोटियान की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपी ने अपने घर के बाड़े में बछड़े को पीट-पीटकर हत्या कर मार दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बछड़े को पीट-पीटकर मारने का आरोप
