राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। र्फाच्यूनर गाड़ी द्वारा व्यक्ति को टक्कर मारने और व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र की है। जहां पर भाजपा कार्यालय के पास र्फाच्यूनर की टक्कर से एक की मौत हो गयी। वहीं, हादसे के बाद फॉर्च्यूनर गाड़ी अनियंत्रित होकर पार्क की दीवार से जा टकराई। जिससे पार्क की दीवार टूट गई। साथ ही गाड़ी का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।


हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि मृतक कौन है, कहां का रहने वाला है, उसके पास क्या वाहन था? फिलहाल शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है, जहां शिनाख्त के प्रयास जारी है। साथ ही यह भी पता नहीं चल पाया कि फॉर्च्यूनर गाड़ी में कौन सवार था? गाड़ी किसकी थी? पुलिस छानबीन कर रही है।






