You are currently viewing बीकानेर में एसीबी की कार्रवाई,500 की रिश्वत लेते पकड़ा पीपी को

बीकानेर में एसीबी की कार्रवाई,500 की रिश्वत लेते पकड़ा पीपी को

राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। बीकानेर शहर में एसीबी ने कारवाई करते हुए एक अधिवक्ता को पकड़ा है। यह कारवाई बीकानेर कोर्ट परिसर में की गई है। जहाँ पर एसीबी ने कारवाई करते हुए एक अधिवक्ता (पीपी) को पाँच सौ की रिश्वत के साथ पकड़ा है।

 

जानकारी के अनुसार पीपी ने एक व्यक्ति से एक हज़ार की रिश्वत माँगी थी,जिसके पाँच सौ रुपये पूर्व में प्राप्त कर चुका था। शेष राशि आज लेते समय एसीबी ने पकड़ लिया।