राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ड्यूटी से घर जा रहे व्यक्ति को कार द्वारा टक्कर मारने की खबर सामने आयी है। घटना कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र के रिखब मेडिकोज के सामने केईएम रोड़ पर 26 मई की रात को करीब 8 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में पुरानी गिन्नाणी के रहने वाले निखिल भारद्धाज ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसके पिता लक्ष्मण प्रसाद शर्मा रात को रेलवे स्टेशन के एटीवीएम फैसलटेर की ड्यूटी पुरी कर घर आ रहे थे। इसी दौरान कार चालक ने रिखब मेडिकल के सामने उसके पिता को टक्कर मारी। जिससे उसके पिता गिर गए और गंभीर चोटें आयी है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
