Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मामा के घर जा रहे युवक की आवारा पशु के आगे आ जाने से मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना पांचू पुलिस थाना क्षेत्र के बंधाला में 10 जुलाई की रात को 11 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में मृतक के रिश्तेदार पप्पुराम मेघवाल ने रिपोर्ट दी है।
परिवादी ने बताया कि उसके चाचा का बेटा भाई अपनी बाइक से नाना की ढ़ाणी से मामा के घर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में अचानक से आवारा पशु आ गया। जिसके चलते बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी। जिसके उसके उसका भाई सुरेश पुत्र मांगीलाल गिर गया। जिसे अस्पताल लेकर गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।