Weather Update राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में बीते दो दिनों में सर्दी का असर कम देखा गया है। जिसके चलते जमकर धूप खिली। राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से उत्तरी हवा कमजोर हो गई, जिससे तापमान में बढ़ोतरी हुई है। पाली, करौली, उदयपुर, अजमेर समेत कई शहरों में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान बढऩे से सुबह-शाम की सर्दी में थोड़ी राहत रही।


मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने राज्य में 21 दिसंबर तक इसी तरह का मौसम रहने और तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव होने का अनुमान जताया है। वहीं, 22 और 23 दिसंबर को 10 जिलों में घना कोहरा छाने और शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही 24 दिसंबर से पारा गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने बीकानेर संभाग के चार जिलों सहित दस जिलों में 22 और 23 दिसंबर को घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।



