Crime News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। पुलिस को दस किलो चंाद की झूठी सूचना देने की खबर सामने आयी है। दस किलो चांदी की लूट की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू की और पता लगाने का प्रयास किया कि आखिर बात क्या है। जिसके बाद कहानी झूठी साबित हुई तो पुलिस ने सूचना देने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। मामला चुरू के रतनगढ़ से जुड़ा है।


रतननगर के जसरासर गांव निवासी 36 वर्षीय रोहिताश सोनी, जो वर्तमान में रतनगढ़ के शिवबाड़ी क्षेत्र में रहता है, ने कंट्रोल रूम को सूचना दी थी। उसने बताया कि अंकित और उसके 2 साथी उसके घर आए और चांदी की पायजेब से भरा बैग लेकर भाग गए। इस सूचना पर जिलेभर की पुलिस अलर्ट हो गई और कड़ी नाकाबंदी करवाई गई। पुलिस ने परिवादी रोहिताश से संपर्क किया, जिसने बताया कि एक कार में चार-पांच व्यक्ति 10 किलो चांदी लूटकर भागे हैं।
पुलिस ने सूचना के दो घंटे के भीतर ही कथित आरोपियों को चूरू में पकड़ लिया और रतनगढ़ पुलिस को सूचित किया। रतनगढ़ थाने की टीम ने संदिग्धों को हिरासत में लेकर परिवादी से आमना-सामना करवाया। पूछताछ में सामने आया कि 10 किलो चांदी की लूट की खबर पूरी तरह झूठी थी।
पुलिस जांच में पता चला कि रोहिताश और अंकित कुमार के बीच रुपयों के लेन-देन का विवाद चल रहा था। रोहिताश ने अंकित को पैसे लौटाने के लिए रतनगढ़ बुलाया था। अंकित अपने साथियों मुकेश, अभिषेक और पंकज के साथ रतनगढ़ आया, जहां रुपयों के बदले रोहिताश ने उसे एक किलो चांदी दी थी। झूठी सूचना देने के आरोप में पुलिस ने रोहिताश सोनी को शांतिभंग के तहत गिरफ्तार कर लिया है।



