Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बार एसोसिएशन बीकानेर के आज हुए चुनावों के परिणाम आ चुके है। तीन बार के अध्यक्ष रह चुके अजय कुमार पुरोहित चौथी बार 150 वोटों से चुनाव जीत गए है। इससे पहले आज सुबह से शाम तक वोटिंग हुई। कुल 2300 वोटों में से 2003 वोट डाले गए। जिनमें से चार वोट अस्वीकृत किए गए। वहीं अजय कुमार पुरोहित को 999, तेजकरण ङ्क्षसह को 849, सुखाराम मेघवाल को 82, सकीना बानो को 69 वोट प्राप्त हुए। अजय कुमार पुरोहित 150 वोटों से चौथी बार अध्यक्ष बनेंगे।
चुनावों के परिणामों की घोषणा होते ही अजय कुमार पुरोहित के समर्थकों ने उन्हें कंधो पर उठा लिया और कोर्ट परिसर में जश्न मनाते हुए घूमे। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्ता समुदाय कोर्ट परिसर में दिखे। आज सुबह से ही कोर्ट परिसर में आमदिनों के मुकाबले हलचल तेज थी। वरिष्ठ अधिवक्ता आरके दास गुप्ता,गणेश चौधरी,सुरेन्द्र पाल,संजय रामावत, विजय दीक्षित सहित अधिवक्ताओं ने अजय कुमार को बधाई दी।





