Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। राजस्थान के चार कलेक्टर्स की फेक वॉट्सऐप अकाउंट बनाकर एसडीएम और बीएलओ को मैसेज भेजे जा रहे हैं। इनमें चित्तौडग़ढ़ कलेक्टर आलोक रंजन, झालावाड़ कलेक्टर अजयसिंह राठौड़, डूंगरपुर कलेक्टर अंकित कुमार सिंह और प्रतापगढ़ कलेक्टर अंजलि राजोरिया शामिल हैं।चित्तौडग़ढ़ कलेक्टर आलोक रंजन के नाम से अकाउंट बनाकर एसडीएम और बीएलओ को मैसेज भेजने के बाद खलबली मची है।डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर भी लिख दिया।


इसके बाद इन अकाउंट्स से कलेक्टरों के परिचितों, रिश्तेदारों और दोस्तों को वॉट्सऐप मैसेज भेजे गए। कलेक्टर आलोक रंजन ने बताया कि कोई मामला दर्ज नहीं करवाया। सिर्फ पुलिस को सूचना दी, वो अपनी तरफ से जांच कर रहे हैं। बाकी स्टेटस लगाकर सबको जानकारी दी।ऐसा मैसेज एसडीएम और बीएलओ के पास गया है।
इसलिए स्टेटस लगाकर सबको बताया गया कि सभी सावधान रहें। जैसे ही कलेक्टरों को इसकी जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत अपने-अपने वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर स्टेटस डालकर सभी को सतर्क किया। उन्होंने साफ लिखा कि कोई भी व्यक्ति इन फर्जी वॉट्सऐप अकाउंट पर बातचीत न करे और न ही किसी लिंक, पैसे या मदद के नाम पर भेजे गए संदेशों पर विश्वास करें।
जानकारी के अनुसार, यह काम वियतनाम के साइबर बदमाशों का बताया जा रहा है।



