HTML tutorial

क्विज प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया उत्साह,जागरूकता के दिए टिप्स





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तेलीवाड़ा में भारतीय मानक ब्यूरो शाखा जयपुर द्वारा गठित मानक क्लब के अंतर्गत इस सत्र की प्रथम गतिविधि मानक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मानक क्लब के सभी सदस्य विद्यार्थियों ने भाग लिया। स्थानीय विद्यालय के मानक क्लब के मेंटर टीचर दिनेश स्वामी(व्याख्याता -भौतिक विज्ञान) ने मानक क्लब के उद्देश्य एवं भारतीय मानक ब्यूरो के आई एस आई मार्क, हॉलमार्क एवं उत्पादों की शुद्धता, उनके मानकीकरण एवं गुणवत्ता की पहचान पर व्याख्यान दिया। इन्होंने मानक क्लब सदस्यों को जागरूक करते हुए विभिन्न उत्पादों की गुणवत्ता एवं शुद्धता की पहचान करने एवं घरेलू उत्पाद सामग्री गैस सिलेंडर , रेगुलेटर एवं हेलमेट मार्क पर लगे रजिस्ट्रेशन एवं सीएमएल नंबर, मानकों के बारे में जानकारी दी एवं अपने अभिभावकों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।

इस प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक सुमन जेवरिया और जुगराज कालवा ने परिणाम जारी किए। जिसमें प्रथम स्थान खरजिया खरजाना- कक्षा 12,द्वितीय स्थान बुशरा – कक्षा 12, तृतीय स्थान शाहिस्ता उस्ता कक्षा-12 एवं चतुर्थ स्थान ईशिका सोलंकी कक्षा-9 ..ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई। जिसमें सभी स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य जागृति पुरोहित द्वारा सभी विजेता और क्विज़ प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सभी का आभार व्यक्त किया गया ।

error: Content is protected !!