Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। ईष्र्या और जलन के चलते चार मौसियों द्वारा रिश्तों की हत्या कर देने की दिलदहला देने वाली खबर सामने आयी है। घटना जोधपुर के एयरपोर्ट थानान्तर्गत बग्गी खाना रोड पर नेहरू कॉलोनी के मकान में शनिवार तड़के 3.30-4 बजे की है। जहां पर चार मौसियों ने मिलकर 22 दिन के भांजे की हत्या कर दी। ईर्ष्या व जलन की वजह से चारों मौसियां मां के पास सो रहे भांजे को दूसरे कमरे में ले गई और गला घोंटने के बाद जमीन पर पटक-पटककर मार डाला।


बच्चे की मां व एक अन्य मौसी को कमरे में बंद कर दिया गया था। भाई ने देखा तो बहनों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं मानीं। आरोपी मौसियों ने जादू-टोने का रूप देने के लिए मृतक के शरीर पर हल्दी भी लगाई। हत्या का मामला दर्ज कर चारों बहनों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार आरोपी मंजू, गीता, ममता व रामेश्वरी पत्नी राजूराम सांसी उठी और कमरे में सो रही सुमन के पास से बच्चे को दूसरे कमरे में ले गईं, जहां चारों ने पहले उसका गला घोंटा।
वे यहीं नहीं रुकी और नवजात को फर्श पर पटकना शुरू कर दिया। उसके गुप्तांग भी खींचे गए। हो-हल्ला सुन मकान में सोया भाई आया और चारों बहनों को रोकने लगा, लेकिन बहनें नहीं मानीं। मासूम को मारकर चारों बाहर आ गईं। मजदूरी करने वाले मृतक के पिता पूनाराम ने चार सालियों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कराई है।






