Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मारपीट कर घर से लाखों का माल पार करने के मामले में मुक्ताप्रसाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग को निरूद्ध किया है। इस सम्बंध में 8 नवंबर को प्रार्थिया गीता रानी ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि आरोपी उसके घर पर आए और उसके घर से सोने,चांदी केे आभूषण व नकदी चोरी कर ले गए। प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। थानाधिकारी विजेन्द्र शीला की टीम ने जांच करते हुए नाबालिग को निरूद्ध किया है। पुलिस ने नाबालिग से लाखों का माल बरामद किया है। जिससे बाद में किशोर गृह भिजवाया गया है।





