National Update राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। गुजरात एटीएस द्वारा बीते दिनों को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनसे पूछताछ के बाद आंतकी मॉड्यूल का खुलास हो रहा है। तीनों से पूछताछ में जो जानकारी सामने आयी है। उसके बाद तो एजेंसियां भी अलर्ट मोड़ पर आ गयी है। एजेंसियों को जानकारी मिली है कि हनुमानगढ़ से भारतमाला के रास्ते गुजरात हथियार पहुंचाए गए थे।


हनुमानगढ़ से शराब तस्करी के रूट से गुजरात तक पहुंचाए गए और अहमदाबाद के कलोल में डिलीवरी हुई। अब राजस्थान एटीएस हनुमानगढ़ में उस स्लीपर सेल की धरपकड़ में जुटी है, जो बॉर्डर से हथियार उठाकर डिलीवरी तक पहुंचाती थी।
गुजरात एटीएस ने 3 दिन पहले अहमद मोहियुद्दीन सैयद (हैदराबाद), सुलेमान शेख (यूपी शामली) और मोहम्मद सुहैल (यूपी लखीमपुर) को गिरफ्तार किया था। तीनों के पास से 3 पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए।
गुजरात एटीएस के मुताबिक आतंकियों के पास लखनऊ, दिल्ली, अहमदाबाद के कई ठिकानों की रैकी लिस्ट मिली। मोहियुद्दीन के पाकिस्तान में कई हैंडलर से संपर्क थे। वहीं, राजस्थान एटीएस की टीम अहमदाबाद में है, लेकिन गुजरात एटीएस ने अब तक जो उगलवाया, उससे साफ है कि हनुमानगढ़ से हथियार आए थे और इसी रूट की तस्दीक जारी है।



