Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। किसान परिवार को आग लग जाने से नुकसान हो जाने कीख्खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ के सोनियासर शिवदानसिंह की रोही में जगदीश के ढ़ाणी की है। जहां पर पूरा परिवार मजदूरी पर गया हुआ था और फिर से ढाणी में आग लग गयी। आग लगने के कारण दो झोपडे जल गए और घर में रखा कपड़े,राशन का सामान और बाइक भी जल गए। जानकारी के अनुसार इस आग में घर रखा हुआ सिलेंडर भी फट गया गनीमत रही कि आसपास कोई नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। ढ़ाणी लगने से परिवार बुरी तरीके से मायूस है और रो-रो कर बुरा हाल है। आसपास के ग्रामीणाों ने प्रशासन से जगदीश के परिवार की मदद की गुहार लगाई है।





