Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दुकान पर सामान लेने गए युवक के साथ मारपीट कर हजारों रूपए छीनने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जामसर पुलिस थाने में जलालसर निवास असकर अल ने समीर शाह,शकील शाह,सन्न शाह व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना जलालसर में 8 नवंबर की बताई जा रही है।


परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताय कि उसका बेटा दुकान पर सामान लेने के लिए गया हुआ था। दुकान पर पहले से खड़े आरोपियों ने उसके बेटे के साथ मारपीट की ओर जेब से तीन हजार रूपए छीन लिए। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हे।



