Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। राजस्थान के जोधपुर जिले से एक बार फिर दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। ओसियां तहसील के बावड़ी गांव में मंगलवार को एक सिलेंडर फट गया। धमाका इतना तेज था कि लोहे के टुकड़े उड़कर कई ग्रामीणों के शरीर में जा धंसे। हादसे में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बता दें कि सिलेंडर ब्लास्ट बावड़ी के पास हरढाणी गांव के मकान में हुआ। यहां बीरमाराम बांता के मकान में टिन शेड लगाने के लिए श्रमिक वेल्डिंग कर रहे थे।


वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी से आग लगी। ऐसे में श्रमिकों ने आग बुझाने के लिए पानी डाला। इसी दौरान ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर फट गया और आस-पास खड़े 11 जने गंभीर घायल हो गए। धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घर में मलबा बिखरा पड़ा था और घायल लोग मदद के लिए पुकार रहे थे। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही खेड़ापा थाना पुलिस और मेडिकल टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस के जरिए मथुरादास माथुर अस्पताल (एमडीएम), जोधपुर ले जाया गया। बताया जा रहा है कि परिवार में कुछ दिनों बाद शादी समारोह आयोजित होने वाला था।






