Weather Update राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में अब सर्दी ने दस्तक दे दी है। अलसुबह और रात को सर्दी का अहसास होना शुरू हो चुका है। इसी बीच प्रदेश में लगातार कई दिनों से अलग-अलग जिलों में बारिश जारी है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवात के कारण राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। बुधवार को भी 11 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।


जयपुर, अजमेर, बीकानेर, भरतपुर, उदयपुर और कोटा संभाग के जिलों में मंगलवार दोपहर बाद हल्की शीतलहर चलने लगी। इन संभागों के अधिकांश जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 20 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ। आज प्रदेश के 11 जिलों बूंदी,चितौडग़ढ़,प्रतापगढ़,डूंगरपुर,बांसवाड़ा,उदयपुर,भीलवाड़ा,राजसमंद,पाली,जालोर,सिरोही में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।






