Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर जिले में लगातार चोरों की धमाचौकड़ी जारी है। हर रोज बीकानेर के अलग-अलग क्षेत्रों में सेंधमारी कर माल पार किया जा रहा है। चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि अब तो भगवान के घर पर भी चोरी हो रही है। करीब दो वर्ष पूर्व कतरियासर स्थित जसनाथ जी मंदिर से चोरी हुए चांदी के छत्र की बरामदगी को लेकर आज कलेक्ट्रेट में अनूठे तरीके से प्रदर्शन किया गया।


यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष भंवरलाल कूकणा और अजय सिद्ध के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने प्रशासन का ध्यान आकर्षित करवाने के लिए थालियां बजाकर प्रदर्शन किया। जिसके बाद एक प्रतिनिधि मंडल भंवरलाल कूकणा के नेतृत्व में पुलिस के अधिकारियों से मिला। इस सम्बंध में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष भंवर कूकणा ने बताया कि बीकानेर जिले में लगातार चोरी की वारदातों पर बढ़ोतरी है।
ऐसे में प्रशासन को सख्ती दिखानी होगी। कूकणा ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल द्वारा एसपी कावेन्द्र सागर से मिलकर ज्ञापन दिया गया। जिसमें एसपी सागर ने तुरंत प्रभाव से मामले की जांच फिर से करवाने का आश्वासन दिया और जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी होगी ऐसा आश्वासन दिया है।
बता दे कि 17 अप्रैल 2023 को करीब 40 किलो वजनी चांदी का छत्र चोरी हो गया था। घटना को हुए डेढ़ साल से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब तक न तो चोरी का खुलासा हो पाया है और न ही चोरों का सुराग मिला है। पिछले 14 दिनों से कलेक्ट्रेट परिसर में धरना जारी है।
आज किए गए प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष भंवर कूकणा,अजय ज्याणी,निवर्तमान पार्षद प्रफुल्ल हाटीला,कन्हैयाला जाखड़,गिरधारी कूकणा,उमेश सियाग,मनोज कूकणा,अजय पारीक,भादू भाई सहित अनेक युवा मौजूद रहें।






