गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग से जुड़े तीन इनामी गिरफ्तार,व्यापारी की हत्या से जुड़ा है मामला-gangstar rohit godara update

gangstar rohit godara update राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। बीते दिनों जिम में बिजनेसमैन की हत्या के मामले में गैंगस्टर रोहित की गैंग से जुड़े तीन इनामी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बंगाल में की गयी है। जहां पर कुचामन सिटी (कुचामन-डीडवाना) में जिम में बिजनेसमैन रमेश रूलानिया की हत्या करने वाले शूटर्स को पुलिस ने बंगाल से पकड़ा है। गुरुवार रात को गिरफ्तार तीनों बदमाशों गणपत गुर्जर, धर्मेंद्र गुर्जर और महेश गुर्जर पर एक-एक लाख का इनाम है।

 

हत्याकांड में शामिल एक बदमाश जुबेर अहमद अब भी फरार है। दरअसल, 7 अक्टूबर की सुबह बिजनेसमैन रूलानिया का गोली मारकर मर्डर किया गया था। फायरिंग की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर रोहित गोदारा गैंग ने ली थी।पश्चिम बंगाल में गिरफ्तार दो शूटर बोरवड़ (डीडवाना-कुचामन) के और एक अजमेर का रहने वाला है। डीडवाना-कुचामन की पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि आरोपियों को लेकर लगातार दबिश दी जा रही थी।

 

बदमाशों को पकडऩे के लिए 100 से अधिक पुलिसकर्मियों की 20 टीमें बनाई गई हैं। हत्याकांड से जुड़े 8 और आरोपियों को बीते कुछ दिन में पकड़ा गया है। सभी से पूछताछ जारी है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!