Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पानी समझ कर जहर पी लेने से विवाहिता की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर रोही रिड़ी में 14 अक्टूबर को पानी समझ कर जहर पीने से विवाहिता की मौत हो गयी।


इस सम्बंध में मृतका के पति राजेश ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसकी पत्नी माली देवी ने खेत में काम करते समय जहर के डिब्बे को पानी समझ कर पी लिया। जिससे उसकी तबीयत खराब हो गयी और बाद में मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



