Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दीपावली के मद्देनजर पुलिस टीमों द्वारा लगातार जुआरियों पर एक्शन जारी है। नयाशहर थानाधिकारी कविता पुनियां की टीम जुआरियों को लगातार पकड़ रही है। ऐसी ही कार्रवाई कल 13 अक्टूूबर को नयाशहर पुलिस ने की है। पुलिस ने ताश के पतों पर जुआ खेल रहे पांच लोगों को अलग-अलग दबिश देकर पकड़ा है। पुलिस सेे मिली जानकारी के अनुसार धर्मेश,मुरारीलाल,उमाशंकर,अंकित,शनि को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ताश के पतों पर जुआ खेल रहे पांच लोगों के पास से 5220 रूपए जब्त कर 13 आरपीजीओ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।





