राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। त्यौहारों के दौरान निर्बाध एवं सुचारु पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए शोभासर प्लांट स्थित क्लियर वाटर पंप हाउस में नॉन रिटेनिंग वाल्व (एनआरवी) बदलने एवं मरम्मत से जुड़े कार्य बुधवार को किए जाएंगे। इन तकनीकी कार्यों के कारण बुधवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित रहेगी।
अधिशाषी अभियंता सुभाष जनागल ने बताया कि नयाशहर जोन, नत्थूसर जोन, लक्ष्मीनाथ जोन, मुक्ता प्रसाद जोन, एमपी कॉलोनी जोन, रामपुरा जोन और गंगाशहर जोन में जलापूर्ति बाधित रहेगी। इन क्षेत्रों में रहने वाले उपभोक्ताओं से आवश्यक जल संग्रहण पूर्व में करने और जल के विवेकपूर्ण उपयोग में सहयोग का आह्वान किया गया है।