राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ईंटों से भरे टे्रलर के बेकाबू होकर पलट जाने से ड्राइवर की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नेशनल हाईवे पर मंगलवार की सुबह की है। जहंा पर चुरू के रतनगढ़ में टे्रलर लेकर युवक बीकानेर की और आ रहार था। इसी दौरान ईंटों से भरा एक ट्रेलर बेकाबू होकर पलट गया, जिससे उसके चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि बीकानेर निवासी युवक ट्रेलर लेकर बीकानेर की ओर से आ रहे थे। सुबह करीब 11 बजे, संगम चौराहे से पहले रेलवे पुलिया पार करते समय चालक को नींद की झपकी आ गई। इससे ट्रेलर बेकाबू होकर सड़क से लगभग 15 फुट नीचे खाई में जा गिरा और पूरी तरह पलट गया।
हादसा इतना गंभीर था कि चालक ट्रेलर के केबिन में बुरी तरह फंस गए और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।