Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सड़क पर चल रही पिकअप अचानक आग का गोला बन गयी। ड्राइवर ने साहस दिखाते हुए कूदकर जान बचाई। जिसके बाद पिकअप पुरी तरीके से आग की चपेट में आ गयी। घटना पांचू क्षेत्र के जेगला और जांगलू के बीच की है। जहंा पर सड़क पर चल रही एक पिकअप गाड़ी में अचानक पलट गई, जिसके बाद पिकअप में आग लग गई।
आग लगने के कारण पिकअप सवार ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। इस हादसे में बीच सड़क पर गाड़ी जलने से आग ओर धुएं का गुब्बार आसमान में दूर से दिखाई देने लगा। जिसके बाद आसपास के लोगों और फायर फाइटर्स ने आग पर काबू पाया। पिकअप में आग लगने के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है।