Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ट्रक के पीछे से कार के घुस जाने और दो लोगों की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नापासर पुलिस थाना क्षेत्र के नौरंगदेसर की है। जहां पर भारतमाला पर इर्टिंका कार पीछे से ट्रक में घुस गयी। जिसके चलते कार में हादसे के बाद आग लग गयी और इस हादसे में कार ड्राइवर जिंदा जल गया।
वहीं एक अन्य महिला की मौत हो गयी। हादसे में कार में सवार तीन अन्य लोग भी घायल हुए है। जिनको आसपास के लोगों के सहयोग से अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार कार सवार बाड़मेर से आ रहे थे औन नौरंगदेसर के पास भारतमाला पर हादसा हो गया। जिसमें दो की मौत हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हादसे की जांच में जुटी है।