राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल की गाड़ी पर हमले का प्रयास किया गया है। घटना जालोर की है। जहां पर देर शाम को गोविंद मेघवाल की गाड़ी को कुछ लोगों ने रूकवाया और ड्राइवर के साथ मारपीट का प्रयास किया। इस दौरान हमला करने वालों ने ड्राइवर व एक अन्य साथी के साथ हाथापाई की। जिसके बाद हमलावर गोविंद मेघवाल जिस साइड में बैठे थे उस साइड आए और कांच को तोडऩे का प्रयास करते हुए मुक्का मारा। गनीमत रही कि कांच बंद था। इस सम्बंध में गोविंद मेघवाल ने बताया कि कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर हमले का प्रयास किया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने हमले का प्रयास करने वालों को ढूंढना शुरू कर दिया है।
पूर्व मंत्री गोविंदराम की गाड़ी पर हमले का किया प्रयास,कांच पर मारा मुक्का,पढ़ें खबर
