Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सालों से टूटी सड़कों के नवीनीकरण का काम शुरू हो गया है। अध्यक्ष ने इसको लेकर पहले जनता से माफी मांगी और कहा कि सड़कों में समय लग गया है लेकिन इसके भी कुछ कारण थे लेकिन अब जल्द ही सड़के बन गए जाएगी। पालिका अध्यक्ष ने मरोठी चौक में भूमि पूजन कर इस कार्य का शुभारंभ कर दिया।


नगर पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर ने इसका शुभारंभ किया। पालिका द्वारा प्रथम चरण में 40 फीट चौड़ी सभी गलियों में गुणवत्तापूर्ण सड़कों का निर्माण किया जाएगा। नोखा उपखंड मुख्यालय पर जल जीवन मिशन (जेजेएम) और रूडीप परियोजनाओं के तहत नहरी और सीवरेज कार्यों के कारण सभी वार्डों में सड़कें तोड़ी गई थीं।
पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर ने संबंधित ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण सड़कों के निर्माण के निर्देश दिए हैं। पालिका द्वारा युद्धस्तर पर बनाई जा रही इन सभी सड़कों के निर्माण सामग्री की जांच भी की जाएगी। उन्होंने ने जल्द ही 20 फीट चौड़ी सभी गलियों में भी सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाने की बात कही। इस सड़क निर्माण कार्य के एक महीने में पूरा होने की उम्मीद है। सड़क निर्माण कार्य में विलंब होने की वजह से पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर ने नोखा की जनता से माफी मांगी।



