Bikaner News एक सप्ताह से जारी है धरना-प्रदर्शन
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आसपास के गांवो के लिए छोटे वाहनों के लिए टोल मुक्त करने को लेकर लगातार विरोध,प्रदर्शन का दौर जारी है। उत्तमादेसर,ठुकरियासर टोल चौकी के बाद अब गाढ़वाला टोल पर भी एक सप्ताह से प्रदर्शन जारी है। नापासर कस्बे के ग्रामीणों की मांग है कि कस्बे के लोगों के छोटे वाहनों को टोल फ्री किया जावे। ग्रामीणों का कहना है कि काम के लिए दिन में कई बार चक्कर निकालने पड़ते है। ऐसे में बार-बार टोल कैसे दें।


गाढ़वाला टोल पर बीते एक सप्ताह से नापासर के लोगों द्वारा धरना और प्रदर्शन जारी है। आज इसी क्रम में नापासर कस्बा बंद बुलाया गया। जिसे दोनो व्यापार मंडल ने समर्थन दिया। अलसुबह से ही नापासर कस्बे का बाजार पुरी तरीके से बंद रहा। व्यापार मंडल ने स्वेच्छा से इस आंदोलन को समर्थन देते हुए व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने का निर्णया किया।
वहीं दूसरी तरफ धरना स्थल पर भी सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं। सरपंच प्रतिनिधि रतिराम तावणिया ने कहा कि हम हमारी जायज मांग के लिए बैठे है और जब तक हमारी मांग पुरी नहीं होगी,हम यहां से नहीं जाएंगे। लालचंद आसोपा ने कहा कि यही समय है हमें अपनी एकजुटता दिखाने का। युवा सचिन व्यास ने कहा कि टोल प्लाजा के लोग हमारी भावनाओं को समझे और हमारी जायज मांगो को माने,हमारे धेर्य की परीक्षा ना लें। इस दौरान लगातार ग्रामीणों ने टोल मुक्त करने को लेकर नारेबाजी की।
धरना स्थल पर सरपंच प्रतिनिध रतिराम तावणिया,लालचंद आसोपा,सचिन व्यास,व्यापार मंडल के दमजी झंवर,व्यापार मंडल अध्यक्ष नानूराम पांडिया,पूर्व सरंपच चंपालाल ओझा,मोहन ज्याणी,अधिवक्ता मेघराज पडि़हार,अमित तावणियां,शुभम पारीक,सहदेव जाखड़,रमेश उपाध्याय,कैलाश सुथार,महेन्द्र सारस्वत,देव जोशी सहित अनेक लोग मौजूद रहें।






