Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। न्यायालयों के वारंटों में वांछित हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पूगल पुलिस टीम ने की है। पुलिस टीम ने थानाधिकारी पवन सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए कई सालों से फरार हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूगल थाने के हिस्ट्रीशीटर और न्यायालयों द्वारा वारंटों में वांछित राजसिंह को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। जिसे कल न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि आरोपी बीते कई सालों से नाम बदलकर अलग-अलग स्थानों पर फरारी काट रहा था।
